STUDENT HELPLINE : 09931083325

विंडोज एक्सप्लोरर के साथ कार्य करना (Working with Windows Explorer)

विंडोज एक्सप्लोरर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) सिस्टम प्रोग्राम है, इसके मदद से आप फाइल्स (Files) और फ़ोल्डर्स (Folders) को व्यवस्थित (arrange) कर सकते है|

यहाँ विंडोज एक्सप्लोरर को समझने के लिए, सबसे पहले आपको फाइल और फोल्डर को समझना होगा|

फाइल क्या होता है (What is file)?

फाइल किसी भी प्रकार की सुचना को जमा करने की बुनियादी इकाई होता है| कंप्यूटर में अनेक प्रकार के फाइलें का प्रयोग किया जाता है| कुछ फाइल्स आप बनाते है, तो कुछ फाइल्स कंप्यूटर के लिए होता है|
जैसे-
टेक्स्ट फाइल, म्यूजिक फाइल, पिक्चर फाइल, सिस्टम फाइल और एप्लीकेशन फाइल|

फाइल्स को पहचानना-

कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले सभी फाइल्स के नाम को बिंदु (dot.) के मदद से दो भागों में बाटां जाता है|

  1. प्राथमिक नाम (Primary Name)
  2. एक्सटेंशन नाम (Extensions Name)

आप किसी फाइल को उसके एक्सटेंशन नेम से पहचान सकते है| जैसे- चित्र में दिए गये फाइल का प्राइमरी नाम Wildlife है, और एक्सटेंशन नाम .wmv है| .wmv एक्सटेंशन विडियो फाइल के लिए प्रयोग होता है, अर्थात यह फाइल एक विडियो फाइल है|

फाइल को उसके नाम से पहचानना

कुछ महत्वपूर्ण एक्सटेंशन नाम-

  1. .mp3- ऑडियो फाइल
  2. .mp4- विडियो फाइल
  3. .bmp- पिक्चर फाइल
  4. .png- पिक्चर फाइल
  5. .jpg- पिक्चर फाइल
  6. .psd- एडोब फोटोशॉप फाइल
  7. .docx- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल
  8. .xlsx- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल
  9. .pptx- माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट फाइल
  10. .doc- डॉक्यूमेंट फाइल
  11. .txt- टेक्स्ट फाइल
  12. .exe- प्रोग्राम फाइल
  13. .hlp- हेल्प फाइल
  14. .pdf- पी.डी.एफ फाइल
  15. .dll- डायनेमिक लिंक लाइब्रेरी फाइल

आप फाइल्स को उसके आइकॉन से भी पहचान सकते है जैसे-

फाइल के आइकॉन्स फाइल के प्रकार
विडियो फाइल
ऑडियो फाइल
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल
एप्लीकेशन फाइल
हेल्प फाइल
फोटोशॉप फाइल

Please Follow and Like us: